Best 199 Shadi ki salgirah mubarak shayari

Shadi ki salgirah mubarak shayari in hindi

Shadi ki salgirah mubarak शादी एक अटूट बंधन होता है । जिसमे एक लड़की बिना जन पहचान की लड़का के साथ अपना घर और पतवार छोड़ के उसके घर चली जाती है। और वहा सबको अपना बना देती है। और हर साल शादी का शालगिराह आता है। जिसमे दोना पति और पानी मिले आगे का जीवन खुशी मैं रहना के लिए वादा करते है । और उसे पूरा करने के लिए भी जिंदगी भर कोसिस करते है। आज हम आपके और आपके प्रियोजनो के शादी के शालगिरह की अवसर पर ले है कुछ बेहतरीन शायरी जो आपको और आपकी प्रियजनों को जरूर पसंद आएगा

तेरा प्यार ही मेरे लिए है सब कुछ,
तेरा मेरा साथ यूँ ही बना रहे सजना,

सजाती रहूँ माँग में तेरे नाम का सिन्दूर,
गले मे मंगल सूत्र और हाथों में कंगना।

खुदा ने नवाज़ा तुझे सिर्फ और सिर्फ मेरे लिये,
पूरी ज़िंदगी तुझे बेशुमार प्यार करता रहूँ,

शादी की सालगिरह मुबारक हो तुझे,
हर वर्ष इस दिन का इंतज़ार करता रहूँ।

मेरी खुशियोँ मेरे हर गम में,
तुमने हर पल मेरा साथ निभाया है,

जीवनसाथी तेरे इसी समर्पण से,
सालगिरह का ये अवसर फिर आया है।

हमेशा जोड़ी आपकी ऐसे ही सलामत रहे
जिन्दगी में यूँ ही खुशियाँ बहती रहे
जीवन का हर दिन आप ख़ुशी से मनाये

आपका दामन एक दूसरे से कभी ना छूटे
दुआ है हमारी आप एक दूसरे से कभी ना रूठे
यूँ ही बने रहे एक साथ एक दूसरे के
आपका ये साथ जिन्दगी भर कभी ना टूटे

ये चाँद-सितारे दुआ दे आपको
ये खिलता चमन खुशियाँ दे आपको
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं
उपर वाला लाख खुशियाँ दे आपको

हमारी दिल से दुआ है कि
आप दोनों को किसी की नजर ना लगे
और आप दोनों हमेशा खुश रहे!
Shadi ki salgirah mubarak

ठोकर खाकर खुद और अपनों को संभलना ज़िंदगी है,

रिश्ता जोड़कर रिश्ता निभाना यही सच्चा प्यार है।

Shadi ki salgirah mubarak

 

PicsArt 05 04 10.22.11
Shadi ki salgirah mubarak

 

जैसे चाँद बिना चाँदनी अधूरी है,

जैसे सूरज के किरणों के बिना आँगन अधूरा है वैसे ही

आप दोनों एक दूजे के बिना अधूरे हो। शादी की सालगिरह मुबारक हो।

शादी दो दिलो का ही नहीं बल्कि दो आत्माओ का मिलन होता है।

ये रिश्ता सिर्फ जीवन भर का ही नहीं सात जन्मों का नाता होता है।

Shadi ki salgirah mubarak

ज़िंदगी का हर पल खुशी दे आपको,

ज़िंदगी का हर दिन दुवा दे आपको,

जहाँ गम का मौसम ही न हो,

खुदा वो ज़िंदगी दे आपको।

शादी की सालगिरह मुबारक हो।

शादी की सालगिरह की दिल से बधाई,

विश्वास और सच्चे प्यार की है ये कमाई,

ईश्वर करे आप दोनों हमेशा Happy रहे,

आप दोनों के जीवन मे सदा प्रेम बहे।

Shadi ki salgirah mubarak

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है…
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,

आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
बहुत बहुत शुभकामनाएं

आपके आने से मत पूछिए क्या क्या ना हुआ,
मुश्किलें तन्हा हुईं पर मैं कभी तन्हा ना हुआ।

आपको शादी की सालगिरह पर कोटिशः बधाई एवं शुभकामनाएं

 

Shadi ki salgirah mubarak
Shadi ki salgirah mubarak

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें

सालगिरह पर अनेक अनेक बधाई व हार्दिक शुभकामनाए।

ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,

हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,

मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,

खुशियां लेकर आये आने वाला कल।!!हैप्पी एनिवर्सरी!!

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,

आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,

दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,

Shadi ki salgirah mubarak

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,

मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,

दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,

खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।!!!

सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !!!

है जिंदगी माना दर्द भरी,

फिर भी इसमें ये राहत है,

कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,

काश यूंहीं रहें हम,

ये चाहत अब भी है।!!सालगिरह मुबारक!!

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,जीवन भर यूं ही बंधा रहे,

किसी की नजर ना लगे आपके प्यार कोऔर आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

Best Hindi Shayari

खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,

जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,

न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,

जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा,!!

हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ!!

रब से आपकी खुशियां मांगते है,

दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,

यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,

पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

Shadi ki salgirah mubarak

2 thoughts on “Best 199 Shadi ki salgirah mubarak shayari”

Leave a Comment